haldwani banbhoolpura case in supreme courtहल्दवानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख सात फरवरी तय की गई है।

हल्दवानी के मामले को कुछ स्थानीय लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। स्थानीय कांग्रेसी विधायक सुमित हृद्येश और अन्य नेताओं ने भी इन लोगों का साथ दिया।

अतिक्रमण हटाने के लिए घरों और दुकानों को तोड़े जाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान फिलहाल अतिक्रमण हटाने पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही राज्य सरकार और रेलवे को नोटिस दी है। कोर्ट ने 7 फरवरी को अगली तारीख तय की है।

The post बड़ी खबर। हल्दवानी में अतिक्रमण हटाने पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे first appeared on Khabar Uttarakhand News.





1 comments:

  1. WHEN WILL THE INDIAN BOGUS MUSLIMS AND DALITS UNDERSTAND ?

    THERE IS NO HOPE FOR THEM IN UTTARAKHAND ! IT A HINDOO STATE RUN BY PEOPLE WHO DRINK GAUMUTRAM!

    UTTARAKHAND HAS TO BE PARTITIONED ! THERE IS NO HOPE FOR DALITS AND MUSLIMS IN BJP RULED STATES OR THEIR JUDICIARIES !

    PARTITION + REVOLUTION ! dindooohindoo

    ReplyDelete

See More

 
Top