DEATH of pragnent ladyविकासनगर में एक महिला के खुदकुशी का मामला सामने आया है। महिला ने शक्ति नहर में कूदकर जान दे दी।

मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर के बरोटीवाला की रहने वाली अनीशा राणा (38) सोमवार को अपने घर से स्कूटी लेकर निकली। उन्होंने घर वालों को बताया कि वो मंदिर जा रहीं हैं।

अनीशा काफी देर तक घर नहीं लौटीं तो अनीशा की बहन अर्चना ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तलाश शुरु की और हर तरफ वायरलेस किया गया। इसी बीच पुलिस को अनीशा की स्कूटी के शक्ति नहर के पास गंगभेवा के पास खड़े होने की सूचना मिली।

इसके बाद पुलिस को एक महिला का शव शक्ति नहर के इंटेक में फंसे होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद पहुंचे अनीशा के परिजनों ने शव के अनीशा के होने की पुष्टि की।

वहीं परिजनों के मुताबिक अनीशा के पति फौज में हैं और वो फिलहाल जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। अनीशा ने अपनी डायरी में अपने पति को संबोधित करते हुए लिखा है, डियर हबी, अपना और बच्चों का ख्याल रखना, मैं घर छोड़कर जा रहीं हूं।

जानकारी के मुताबिक अनीशा मानसिक तनाव में भी थीं। उनकी सास कैंसर से पीड़ित हैं। अनीशा की दो बेटियां और एक बेटा है।

The post महिला ने शक्ति नहर में कूदकर की खुदकुशी, डायरी में लिखा, 'बच्चों का ख्याल रखना' first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top