क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) में महिम वर्मा गुट का दबदबा कायम रहा है। मंगलवार को संपन्न हुए चुनावों में महिम वर्मा गुट ने पैनल के सभी पदों पर अपना परचम लहरा दिया।
देहरादून में हरिद्वार बाईपास स्थित एक होटल में दोपहर 12 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान तीन बजे तक चला। इन चुनावों में एसोसिएशन के 54 सदस्यों ने वोट डाले। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चुनावों के परिणाम इस प्रकार रहें हैं।
अध्यक्ष- जोत सिंह घुनसोला
उपाध्यक्ष – धीरज भण्डारी
सचिव – महिम वर्मा
सह सचिव – सुरेश सोनियाल
कोषाध्यक्ष – मानस मेघवाल
कॉउंसलर – संतोष गैरौला
गवर्निंग कॉउंसिल- इंद्रमोहन बर्थवाल
गवर्निंग कॉउंसिल – उमेश चंद्र जोशी
The post CAU के चुनाव संपन्न, महिम गुट का वर्चस्व कायम, गुनसोला बने अध्यक्ष first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment