देहरादून में CBI की छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि CBI ने विंडलास के ठिकाने पर छापेमारी की है। कई ठिकानों पर छापेमारी की खबरें हैं। हाल ही में विंडलास के जमीन संबंधी मामलों को राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंपा है।
आपको बता दें कि देहरादून के उद्योगपति विंडलास के ऊपर बैंक धोखाधड़ी और भूमि के क्रय से संबंधिक कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से तीन मामलों को हाल ही में सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया था। इसके बाद सीबीआई इन मामलों की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि इसी मामले में विंडलास के अलग अलग ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। सीबीआई ने बैंक लेनदेन के साथ ही जमीनों की खरीद फरोख्त से संबंधित कई दस्तावेज खंगाले हैं।
The post देहरादून में CBI के ताबड़तोड़ छापे, इस कारोबारी के ठिकाने तलाशे first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment