JOSHIMATH PWDजोशीमठ में भू-धंसाव की चपेट में आया PWD का गेस्ट हाउस ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से गेस्ट हाउस ध्वस्त कर दिया है।

आपको बता दें कि भू-धंसाव की चपेट में PWD का गेस्ट हाउस आ गया। गेस्ट हाउस में बड़ी बड़ी दरारें आ गईं। इसके बाद अधिकारियों ने आनन फानन में गेस्ट हाउस को खाली कराया और आज गुरुवार को सुबह ही इस गेस्ट हाउस को ध्वस्त करने का काम शुरु हो गया।

वहीं GMVN के गेस्ट हाउस में भी दरारें आ गईं हैं। इस गेस्ट हाउस में कई वैज्ञानिक और अन्य लोग रुके हुए हैं। गेस्ट हाउस को खाली कराया जा रहा है।

वहीं प्रशासन ने दो अन्य होटलों, होटल कॉमेट और स्नोक्रेस्ट को खाली करा लिया है। इन होटलों में भी बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी हैं। जल्द ही इन्हे ध्वस्त किया जाएगा।

होटलों को ध्वस्त करने के बाद अब जल्द ही आवासीय़ भवनों को गिराने का काम भी जल्द शुरु किया जाएगा।

The post जोशीमठ में PWD का गेस्ट हाउस ध्वस्त, आवासीय भवन भी जल्द गिराए जाएंगे first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top