ICC UNDER 19 WOMEN WORLD CUP

आमतौर पर भारत में क्रिकेट की जब भी बात होती है तब पुरुष खिलाड़ियों का ही जिक्र होता है लेकिन अब क्रिकेट में भारत की बेटियों ने भी कमाल दिखाना शुरु कर दिया है। भारत की बेटियों ने अंडर 19 महिला टी 20 वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रच दिया है।

साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदकर वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया है।

खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम स्थित सेनवेस पार्क (Senwes Park, Potchefstroom) में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा का फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर ऑलआउट कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 36 बॉल और 7 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। खिताबी मुकाबले में कप्तान शेफाली वर्मा ने 15, श्वेता शेरावत ने 5, गोगांदी त्रिशा ने 24 और सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई।  इस तरह टीम इंडिया की छोरियों ने साल का पहला वर्ल्ड कप दिलाकर इतिहास रचा और भारत का गौरव बढ़ा दिया।

 

The post छोरियां, छोरों से कम नहीं। भारत ने जीता U-19 T20 महिला वर्ल्ड कप first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top