KANGANA RANUT कंगना रानौत

शाहरुख खान-स्टारर पठान मूवी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। शाहरुख की इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। वहीं अब इस फिल्म की तारीफ करने वालों में कंगना रानौत और अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है।

हालांकि कंगना ने फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले ही अपने ट्वीटर हैंडिल पर फिल्म की कमाई को लेकर आशंका जताई थी लेकिन अब वो भी मान रहीं हैं कि पठान का जादू चल गया है।

कंगना रानौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रैपअप पार्टी में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान वो पठान फिल्म की तारीफ करती नजर आईं। कंगना रानौत ने कहा कि, वह चाहती हैं कि फिल्म ‘निश्चित रूप से काम करे’ क्योंकि उन्होंने एक्शन फिल्म की प्रशंसा की, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।

कंगना ने आगे कहा कि, “पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए।” इस पर अनुपम खेर ने हिंदी में यह भी कहा, “यह (पठान) एक बहुत बड़ी फिल्म है, जो बहुत बड़े बजट पर बनी है।”

The post VIDEO: कंगना रानौत ने भी की 'पठान' की तारीफ, बोलीं, ऐसी फिल्में चलनी चाहिए first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top