शिक्षा विभाग में फिर फेरबदल देखने को मिला है। प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उप शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नत 12 अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई।
शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के हुए तबादले
प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में फिर फेरबदल हुए हैं। प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादले हुए हैं। उप शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नत 12 अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई। इस संबंध में सचिव शिक्षा रविनाथ रमन ने आदेश जारी किए हैं।
आदेश के मुताबिक अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी महावीर सिंह बिष्ट को इसी पद पर निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुमाऊं अजय नौडियाल को अपर शिक्षा निदेशक सीमेट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेशरी कुमार गुप्ता को प्रभारी प्राचार्य डायट रुड़की का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
विभिन्न योजनाओं के संचालन के लिए प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत जितेंद्र सक्सेना को उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान के पद पर संबद्ध किया गया है। उप निदेशक एवं प्रभारी प्राचार्य डायट रुड़की दिनेश लाल शाह को अग्रिम आदेशों तक उप निदेशक एससीईआरटी के पद संबद्ध किया गया है। जबकि उप शिक्षा अधिकारी जाखणीधार टिहरी धनवीर सिंह को उप शिक्षा अधिकारी लक्सर पद पर तैनाती दी गई है।
रमेश चंद्र पुरोहित को डीईओ माध्यमिक शिक्षा चंपावत का अतिरिक्त प्रभार, उप शिक्षा निदेशक पद पदोन्नत शिव प्रसाद सेमवाल को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़, प्रदीप कुमार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देहरादून का अतिरिक्त प्रभार मिला है। जबकि आशुतोष भंडारी को डीईओ प्रारंभिक शिक्षा हरिद्वार, धर्म सिंह को डीईओ प्रारंभिक शिक्षा चमोली की जिम्मेदारी मिली है।
The post शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, 12 अधिकारियों का प्रमोशन, कई इधर से उधर first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment