रियलिटी शो बिग बॉस का कल यानि की 12 फरवरी को ग्रैंड फिनाले है। अब देखना यह है की कौन इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। बिग बॉस सीजन के फिनाले में सिर्फ पाँच कंटेस्टेंट ही बचे है और उन पाँच कंटेस्टेंट में से कोई एक ही बिग बॉस की ट्रॉफी जीतेगा। सभी कंटेस्टेंट की फैन फोल्लोविंग काफी अच्छी है और हर कोई अपने चहीते कंटेस्टेंट को जीताना चाहता है। कौन जीतेगा इसका खुलासा 12 फरवरी को शो के होस्ट सलमान खान द्वारा किया जाएगा।
टॉप 5 खिलाड़ी
फिनाले में कुल पांच खिलाडी है जिसमे शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट, प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम शामिल है। पाँचो कंटेस्टेंट बहुत ही स्ट्रांग नजर आ रहे है। फिनाले में टॉप पांच कंटेस्टेंट रिजल्ट से पहले दर्शको के लिए पावर पैक परफॉरमेंस भी देंगे।
रोहित शेट्टी भी होंगे शो का हिस्सा
जाने माने डायरेक्टर और खतरों के खिलाडी के होस्ट रोहित शेट्टी बिग बॉस के फिनाले से पहले मौजूत रहेंगे। रोहित शेट्टी पांचो कंटेस्टेंट को एक डेरिंग टास्क देंगे। उनमे से जो भी उस टास्क को जीतेगा उसे खतरों के खिलाडी सीजन 13 में आने का मौका मिलेगा। वही शो के एक्स कंटेस्टेंट भी फिनाले का हिस्सा होंगे। फिनाले में आकर वे अपने पसंदीदा खिलाडी को चीयर कर सकेंगे।
कब होगा ग्रैंड फिनाले
ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को होगा जिसको सलमान खान होस्ट करेंगे। इस बार का ग्रैंड फिनाले 7 बजे से शुरू हो जाएगा और आखरी में शो के विजेता की जाएगी।
The post बिग बॉस सीजन 16 का खिताब कौन करेगा अपने नाम first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment