ज़ी सिने अवार्ड्स हर साल होता है। इस साल कल यानी 26 फरवरी को ज़ी सिने अवार्ड्स के लिए कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। आलिया, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, अनुपम खेर, रश्मिका मंदाना , कियारा अडवाणी, वरुण धवन जैसे तमाम सितारों ने अवार्ड फंक्शन में शिरकत की। आईये जानते है कल रात किसे मिला कौनसा अवार्ड ।
आलिया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब इस बार आलिया को मिला। गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने गंगूबाई के किरदार के लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पहले भी दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड फक्शन में भी आलिया को गंगूबाई के रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है।
बेस्ट एक्टर है कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। कार्तिक को उनकी फिल्म भूल भुलैया के लिये यह अवार्ड मिला है। फिल्म ने रिलीज़ के वक्त काफी कमाई की थी। यह कोरोना काल के बाद हिट होने वाली पहली फिल्म थी।
रश्मिका को मिला बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड
साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने गुडबाय मूवी से बॉलीवुड में एंट्री की थी। अमिताभ के साथ रश्मिका ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। रश्मिका के शानदार डेब्यू के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का अवार्ड मिला है।
कियारा को मिला स्टार ऑफ़ द ईयर
कियारा आडवाणी को स्टार ऑफ़ दी ईयर का अवार्ड मिला। यह कियारा का शादी के बाद पहला अवार्ड है। उन्हें यह अवार्ड उनकी फिल्म जुग जुग जियों और भूल भुलैया के लिए मिला है। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम में अवार्ड की तस्वीर पोस्ट की हैं।
0 comments:
Post a Comment