indian army order

 

 

उत्तराखंड के उन पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी है जो कि ईको टास्क फ़ोर्स के साथ काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इनके कार्यकाल में बढ़ोतरी कर दी है। उत्तराखण्ड सरकार ने ईको टास्क फ़ोर्स की दो बटालियनों को अगले पाँच वर्ष के लिए विस्तारीकरण की सहमति दे दी है।

 ईको टास्क फ़ोर्स के साथ काम कर रहे पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी

उत्तराखंड में ईको टास्क फ़ोर्स के साथ काम कर रहे पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार ने ईको टास्क फ़ोर्स की दो बटालियनों को अगले पाँच वर्ष के लिए विस्तारीकरण की सहमति दे दी है। प्रदेश सरकार द्वारा 127 टीए और 130 टीए की अतिरिक्त कम्पनियों के विस्तारीकरण की सहमति प्रदान करते हुए प्रकरण को रक्षा मंत्रालय के लिए भेज दिया गया है।

127 टीए के कमाण्डिंग अधिकारी ने सैनिक कल्याण मंत्री के सम्मुख रखा था प्रकरण

127 टीए और 130 टीए के अन्तर्गत गठित दो-दो अतिरिक्त कम्पनियों को वर्ष 2018 से 2023 तक के लिए गठित किया गया था। जिसके बाद इन कम्पनियों के विस्तारीकरण की प्रक्रिया को फिर से बढ़ाया जाना था। 127 टीए के कमाण्डिंग अधिकारी कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात के दौरान यह प्रकरण उनके सम्मुख रखा।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री का जताया आभार

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात कर टीए के अन्तर्गत गठित दो अतिरिक्त कम्पनियों के विस्तारीकरण की मांग रखी। जिसके बाद  15 फरवरी 2023 को शासन द्वारा राज्य वित्त पोषित ईको टास्क फोर्स की कम्पनियों के कार्यकाल को मार्च 2028 तक विस्तारीकरण के आदेश दे दिये गये हैं।

इसके लिए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री धामी और राज्यपाल ले0 जनरल गुरमीत सिंह का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि इन कम्पनियों के कार्यकाल विस्तारीकरण से जहां एक ओर प्रदेश के 900 पूर्व सैनिकों का रोजगार चलता रहेगा वही दूसरी तरफ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह कदम अत्यधिक कारगर साबित होगा।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top