एसआईटी ने पटवारी और एई /जेई की लिखित भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। मामले में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन आरोपियों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करने के बाद टीमें अलग अलग जगह रवाना कर दी गई हैं। ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके।
एसआईटी की एक टीम पूर्वी उत्तर प्रदेश पहुंची है जबकि दूसरी टीम हरिद्वार के आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है। पटवारी और एई-जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में एसआईटी जुटी हुई है।
जेल में बंद मास्टरमाइंड संजीव चतुर्वेदी के भांजे अनुराग पांडे निवासी बलिया उत्तर प्रदेश का नाम प्रकरण में सामने आया था जबकि लक्सर बाकरपुर निवासी डेविड की भूमिका भी प्रकाश में आई लेकिन दोनों अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं एई-जेई और पटवारी पेपर प्रकरण में फरार पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगलौर ग्रामीण संजीव धारीवाल निवासी मोहम्मदपुर जट मंगलौर हाथ नहीं लग पाया है।
आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित
शुक्रवार देर रात एसएसपी अजय सिंह ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। अब एसआईटी ने तलाश तेज कर दी। अनुराग पांडे की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बलिया उत्तर प्रदेश भेजी गई है। अलग-अलग टीमें भाजपा नेता संजय धारीवाल और डेविड की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपियों के कई लोगों से कनेक्शन निकलने की बात भी सामने आई हैं। एसआईटी उनसे भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जांच चल रही है। पेपर लीक के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
The post भर्ती परीक्षा धांधली में आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित, टीम यूपी में तलाश के लिए जुटी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment