
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) में बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) की कार्रवाई जारी है। दूसरे दिन भी BBC के मुंबई और दिल्ली स्थित ऑफिस में IT का सर्वे चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी 2012 से अब तक के अकाउंट्स की जानकारी पता कर रहे हैं।
Editors Guild ने कहा, सावधानी बरतें
IT अधिकारियों ने फाइनेंस डिपार्टमेंट के स्टाफ के मोबाइल, लैपटॉप-डेस्कटॉप जब्त कर लिए हैं। कहा जा रहा है कि सर्वे के दौरान IT के अधिकारियों और BBC इंडिया के संपादकों के बीच बहस भी हुई है। BBC दफ़्तरों पर IT की कार्रवाई पर भारतीय Editors Guild ने कहा है कि ये प्रेस संगठनों को डराने के तहत है। ऐसी जांच में सावधानी बरतनी चाहिए।
दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी के ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा है कि ये वीडियो बीबीसी दफ्तर के अंदर का है। हालांकि khabaruttarakhand.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में सुनाई दे रही बहस
वायरल वीडियो में ऑफिस के अंदर चल रही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई के दौरान का माहौल दिख रहा है। वायरल वीडियो को कथित तौर पर दिल्ली वाले ऑफिस का बताया जा रहा है।
वीडियो में इनकम टैक्स के अधिकारी ऑफिस में एंट्री के लिए पहुंचते हैं तो कर्मचारी वारंट देखने के लिए कहते दिख रहे हैं। आईटी अधिकारी को गुस्से में पहले अपना परिचय देते हुए और फिर लोगों से अपने फोन दूर रखने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज सुनाई देती है जो सरकारी अधिकारी से आराम से बात करने और उन पर न चिल्लाने के लिए कहती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों की तलाशी ली और अकाउंट बुक चेक किए। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह करीब 11-11:30 बजे तलाशी शुरू हुई और कुछ कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
0 comments:
Post a Comment