पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी की मौत को शहादत नहीं हादसे कहने वाले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयान के बाद पार्टी उनसे किनारा करती नजर आ रही है। जी हां आपको बता दे अपने जन्मदिन के मौके पर राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के पूछे जाने वाले सवाल पर गणेश जोशी ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुझे उनकी बुद्धि पर दया आती है।
सीएम धामी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने किया जोशी से किनारा
गणेश जोशी के इस बयान के बाद कांग्रेस में काफी आक्रोश देखने को मिला। वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोशी के बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताया है। भट्ट ने कहा की गणेश जोशी के इस बयान के साथ पार्टी नहीं खड़ी है। अगर इस बयान के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी चाहिए तो वो गणेश जोशी ही दे सकते हैं। वही सीएम धामी से जब मीडिया कर्मियों ने गणेश जोशी के बयान पर सवाल किए तो सीएम धामी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बचे।
The post गणेश जोशी के बयान के बाद पार्टी कर रही जोशी से किनारा first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment