ऋषिकेश में पर्यटकों को घुमाने पहुंचा टूरिस्ट गाइड हादसे का शिकार हो गया। वशिष्ठ गुफा के पास नहाने के दौरान एक टूरिस्ट गाइड गंगा में बह गया। टूरिस्ट गाइड को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

गंगा की तेज धार में बहा टूरिस्ट गाइड

ऋषिकेश के मुनि की रेती थाना क्षेत्र में एक टूरिस्ट गाइड हादसे का शिकार हो गया। टूरिस्ट गाइड पर्यटकों को घुमाने के लिए ऋषिकेश पहुंचा था। लेकिन यहां पर  वशिष्ठ गुफा के पास नहाने के दौरान वह गंगा में बह गया। टूरिस्ट गाइड की तलाश के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पर्यटकों को घुमाने के लिए ऋषिकेश पहुंचा था टूरिस्ट गाइड

मिली जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट गाइड ईशान रविवार को ऋषिकेश के मुनि की रेती में पर्यटकों को घुमाने के लिए पहुंचा था। शिवपुरी में वशिष्ठ गुफा के पास पर्यटक गंगा किनारे घूमने लगे तो ईशान नहाने के लिए गंगा में उतर गया। इस दौरान ईशान का अचानक संतुलन बिगड़ गया। और वह गंगा की तेज धाराओं में बह गया।

एसडीआरएफ और जल पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

स्थानीय लोगों ने  युवक को गंगा में बहता देख पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद शिवपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। जल पुलिस और एसडीआरएफ ढालवाला की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद युवक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन  शुरू किया गया।

एसडीआरएफ और जल पुलिस ने गंगा में युवक की तलाश शुरू की। मिली जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय ईशान तपोवन स्थित एक कॉटेज में रहता है। जो कि लखनऊ का रहने वाला है। घटना की जानकारी ईशान के परिजनों को दे दी गई है।

 





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top