महाशिवरात्रि का महा पर्व 18 फरवरी यानि कल मनाया जाएगा। जिसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है। हरिद्वार में जल लेने के लिए कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। महादेव की उपासना व साधना का पर्व शिवरात्रि के लिए भक्त देश के कोने-कोने से हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हरिद्वार के हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर जल भरने आए कांवड़ियों की भारी भीड़ पहुंची। बम-बम भोले के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
महादेव की उपासना के पर्व को लेकर हरिद्वार में कांवड़ियों की भारी भीड़
महादेव की उपासना व साधना का पर्व शिवरात्रि शनिवार को मनाया जाएगा। लेकिन इसके लिए भक्तों में शुक्रवार से ही खासा उत्साह दिख रहा है। हरिद्वार में शिवरात्रि के लिए भक्त देश के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं।
जिसके चलते शुक्रवार को हरिद्वार के हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर जल भरने आए कांवड़ियों की भारी भीड़ पहुंची।हरिद्वार में बम-बम भोले, हर-हर गंगे को नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
हरिद्वार से पावन गंगाजल लेकर पैदल जाते हैं कांवड़ यात्री
हरिद्वार में शिवभक्त कावड़ यात्री हरिद्वार हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर अपने अपने निर्दिष्ट गंतव्य स्थानों पर शिवालय में शिव जलाभिषेक को जाते हैं। यात्री हरिद्वार से पावन गंगाजल लेकर पैदल जाते हैं । इस दौरान खड़ी कांवड़ दौड़ती कांवड़ और दंडवत कांवड़ के रूप में वह गंगाजल हरिद्वार से लेकर जाते हैं।
महाशिवरात्रि के लिए हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में तैयारियां शुरू
महादेव की उपासना को पर्व महाशिवरात्रि के लिए भगवान शिव की नगरी हरिद्वार और देवभूमि उत्तराखंड में खासा इंतजाम देखने को मिल रहे हैं। हरकी पैड़ी से यात्री गंगाजल लेकर पैदल जाते हैं ।
इस दौरान यात्रियों को असुविधा ना हो इसलिए इंतजाम किए जा रहे हैं। कोई दुर्घटना ना हो इसलिए भी यात्रियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जाम की स्थिति पैदा ना हो इसेक लिए भी व्यवस्था की जा रही है।
दून और ऋषिकेश में भी महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिरों को फूल मालाओं और लाईटों से सजाया जा रहा है। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में 2100 दीये के साथ रंगोली सहारनपुर चौक स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में आज 2100 दीयों की रंगोली में भोलेनाथ व शिवलिंग व प्रतिमा स्वरूप दर्शन होंगे।
ऋषिकेश में नीलकंठ मेला क्षेत्र को तीन जोन और छह सेक्टर में बांटा
टपकेश्वर गढ़ी कैंट स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में कल शिवरात्रि पर 11 हजार लीटर दूध, फल मिठाई का विशेष भोग लगाया जाएगा। जबकि ऋषिकेश में स्थित पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में कांवड़ मेले को लेकर भी तैयारियां पूरी हो गई हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र को तीन जोन और छह सेक्टर में बांटा गया है। पूरे क्षेत्र में करीब 120 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सहित दो प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है।
0 comments:
Post a Comment