बेरोजगार उत्तराखंड में भर्ती धांधली पर युवाओं में भारी आक्रोश है। घंटाघर से राजपुर रोड तक हज़ारों की तादाद में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है। आक्रोशित युवाओं की हज़ारों की तादाद में भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया है। भर्ती घोटालों पर युवाओं ने प्रदर्शन कर मांग की है कि जब तक भर्ती घोटालों की गंदगी साफ नहीं हो जाती, तब तक आयोगों की परीक्षाएं न कराई जाएं। आयोगों के कर्मचारियों की भी सीबीआई जांच हो।

इन जिलों में जारी है प्रदर्शन

बेरोजगार युवाओं का यह प्रदर्शन केवल दून तक में ही नहीं सिमित रह गया है। बल्कि राज्य के अलग अलग जिलों में युवाओं का आक्रोश जारी है। बेरोजगार युवा पुलिस प्रशासन के कल रात के रवैया से नाराज है। जिस तरह पुलिस बल ने युवाओं का जबरन धरना समाप्त कराया उसके बाद से देहरादून के युवाओं का आक्रोश हल्द्वानी,उत्तरकाशी, चम्पावत ,पिथौरागढ़ तक पहुँच गया है।

जहाँ कुछ दिन पहले तक बेरोजगार संग प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार को चेता रहे थे तो वही आज हज़ारो की संख्या में सड़कों पर आ खड़े हुए। जिसे संभालना अब पुलिस बल को भी भारी हो गया है। जहा सरकार युवाओं की सुध नहीं ले रही थी वही युवा आज सड़क पर आकर अपनी मांग पर अडिग है।

उत्तरकाशी में प्रदर्शन

बैठे बेरोजगार छात्रों को जबरन उठाए जाने के विरोध में उत्तरकाशी में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया‌। प्रभारी मंत्री से मिलने के लिए छात्रों का जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा। लेकिन कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस और प्रशासन ने छात्रों को रोका।

हल्द्वानी में प्रदर्शन

सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवाओं ने प्रदर्शन किया जिसे लेकर इस मामले में राजनीती भी होती दिख, प्रदर्शन कर रहे युवाओं को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान युवाओं ने भर्ती परीक्षाओं को निरस्त करते हुए सबसे पहले सीबीआई जांच की मांग की है।

The post उत्तराखंड में सड़कों पर युवाओं का सैलाब, भर्ती परीक्षा को लेकर दर्ज करवा रहे आक्रोश first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top