agniveer

 

सेना में जाने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। एआरओ अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडौन ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। इस बार सेना में भर्ती के लिए युवाओं को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। जिसके बाद फिर भर्ती रैली होगी।

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी

प्रदेश में सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसके लिए आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडौन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। लेकिन इस बार युवाओं को भर्ती में शामिल होने से पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। जबकि इससे पहले तक व्यवस्था थी कि शारीरिक परीक्षा के बाद ही लिखित परीक्षा देनी पड़ती थी।

अग्निपथ योजना के तहत इस बार भर्ती दो चरणों में होगी

सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के तहत इस बार भर्ती दो चरणों में होगी। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एग्जाम होगा, जो कि कंप्यूटर आधारित होगा। दूसरे चरण में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। आवेदकों को इसके लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन एग्जाम के लिए रखा गया है। सेना द्वारा जारी सूचना के मुताबिक इस परीक्षा को कराने में प्रति उम्मीदवार 500 रुपये खर्च आ रहा है। जिसका आधा खर्च 50 प्रतिशत सेना वहन करेगी।

भर्ती के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

आवेदक भर्ती के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही भर्ती में ई-मेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। भर्ती के पहले चरण के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड बतौर प्रमाण साथ रखना होगा। भर्ती की परीक्षाएं 17 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होंगी।

जानें किस ऑफिस से होगी किस-किस जिले की भर्ती

एआरओ अल्मोड़ा से अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले की भर्ती होगी। एआरओ पिथौरागढ़ से पिथौरागढ़ व चंपावत जिले की भर्ती होगी। जबकि एआरओ लैंसडाउन से उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून जिले की भर्ती होगी। भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट  www.joinindianarmy.nic.in/  के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top