सोमवार सुबह-सुबह देवभूमि उत्तराखंड में भूकंप से धरती डोल गई। सोमवार को बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप सोमवार सुबह करीब 4 बजकर 49 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है।
एक बार फिर डोली उत्तराखंड की धरती
उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटक महसूस किए गए। उत्तराखंड के बागेश्वर में सोमवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है। बागेश्वर में भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 49 मिनट पर आया जिसके बाद सभी लोग डर कर घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के किसी भी तरह का नहीं हुआ नुकसान
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में बाद सभी लोगों में डर का माहौल है। उत्तराखंड में भी कई बार भूकंप आ गया है। हाल के दिनों में उत्तराखंड में भी कई बार भूकंप आया है, जो चिंताजनक है। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप से किसी भी तरह के जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
बीते दिनों देश में कई जगहों पर डोली धरती
उत्तराखंड में भूकंप के झटकों ने एक बार फिर सभी को परेशान कर दिया है। भारत में बीते कुछ दिनों कई शहरों में ऐसे वक्त पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जब तुर्की और सीरिया में भूकंप ने तबाही मचाई है। भूकंप से दोनों देशों में अब तक 46000 लोगों की मौत हो चुकी है।
ऐसे में भारत में बार-बार भूकंप के झटकों का महसूस होना कहीं किसी बड़ी अनहोनी की चेतावनी तो नहीं। इस से पहले बीते सप्ताह जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता थी। इसकी गहराई का केंद्र जमीन के 10 किमी अंदर थी।
जबकि 13 फरवरी को सिक्किम में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप के झटके सिक्किम के युकसोम में सुबह 4.15 बजे आए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई थी। इसके साथ ही 11 फरवरी को गुजरात के सूरत में भी भूकंप से धरती डोली थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी।
0 comments:
Post a Comment