SNEH RANA AND MANSI JOSJI

डब्ल्यूपीएल यानि महिला प्रीमियर लीग देश में पहली बार होने जा रहा है। जिसमें कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी। डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन में उत्तराखंड की बेटियों ने भी अपनी जगह बनाई है। प्रदेश की दो बेटियों स्नेह राणा और मानसी जोशी ने डब्ल्यूपीएल में अपनी जगह बनाई है।

उत्तराखंड की दो बेटियों ने बनाई डब्ल्यूपीएल में जगह

देश में पहली बार महिला प्रीमियर लीग होने जा रहा है। जिसके लिए 13 फरवरी को नीलामी हुई। इसमें प्रदेश की दो बेटियों स्नेह राणा और मानसी जोशी ने अपनी जगह बनाई है।

स्नेह राणा और मानसी जोशी को गुजरात जाइंट्स ने अपने खेमे में शामिल किया है। स्नेह राणा देहरादून की रहने वाली हैं। जबकि मानसी जोशी उत्तरकाशी की रहने वाली हैं।

खिलाड़ियों पर गुजरात जाइंट्स ने की इतने की धनवर्षा

स्नेह राणा और मानसी को गुजरात की टीम ने चुना है। गुजरात ने ऑल राउंडर स्नेह राणा पर 75 लाख रूपए लगाए हैं। इसके साथ ही गुजरात ने मध्यम तेज गेंदबाज, बल्लेबाज मानसी जोशी को 30 लाख रुपये में खरीदा है। दोनों खिलाड़ियों को उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा, स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह आदि ने बधाई दी है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top