मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों चम्पावत दौरे पर हैं। अक्सर अपने जिला भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री सुबह की सैर पर निकलने के दौरान आमजन से मुलाकात कर उनका हाल चाल जानते हैं। साथ ही ग्राउंड पर गुड गवर्नेंस की रियलिटी को चेक करने का काम करते हैं। इसी क्रम में आज सुबह सीएम धामी चम्पावत जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकले और इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लिया।
सीएम धामी अपने जिला भ्रमण के दौरान सुबह सैर पर जरूर निकलते हैं। रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून आदि जगहों पर पिछले दिनों उनकी मॉर्निंग वॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही थी। आज शुक्रवार को वह अपने चंपावत भ्रमण के दौरान सैर पर निकले और आमजन की समस्याओं को जाना।
पेयजल और सरकारी योजनाओं का जाना फीडबैक
सर्किट हाउस से निकलते हुए सीएम धामी ब्लॉक रोड पर स्थित चाय की दुकान पर पहुंचे। फिर चाय की चुस्की के साथ अन्य लोगों संग और चाय बेचने वाले नित्यानंद जोशी के साथ बातचीत कर उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और विकास कार्यों पर भी चर्चा की। इसके बाद वे नागनाथ वार्ड होते हुए निकले जहां उन्होंने पानी भर रही महिलाओं से बताचीत कर पेयजल की स्थिति के बारे में जाना। महिलाओं ने सीएम को बताया की क्षेत्र में पानी नियमित आ रहा है।

बच्चों से मिल उन्हें दिया आशीर्वाद
मुख्य बाजार में उन्होंने दुकान स्वामियों से भी बात कर उनका हाल चाल जाना। मुख्य बाजार होते हुए सीएम धामी गोरलचोड़ मैदान पहुंचे। सीएम ने यहां विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की प्रैक्टिस कर रहे युवाओं से मुलाकात की।
0 comments:
Post a Comment