patwari paper

 

बीते दिनों भर्ती पेपर लीक मामलों के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा आज है। ये भर्ती परीक्षा कड़े इंतजामों के बीच करवाई जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। शनिवार को भी प्रदेशभर में छात्रों के साथ ही विपक्ष का भी आंदोलन जारी रहा। ऐसे में आज होने वाली परीक्षा को लेकर शासन-प्रशासन और पुलिस सतर्क है।

सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा आज

शनिवार को भी प्रदेशभर में छात्रों के साथ ही विपक्ष का भी आंदोलन जारी रहा। जिसके बाद आज होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस और भी सतर्क हो गई है। पुलिस के साथ ही प्रशासन भी आज होने वालीभर्ती परीक्षा के लिए सतर्क हो गया है। परीक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान न हो इसलिए अधिक चौकसी रखी जा रही है।

गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थी भी दे पाएंगे पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा

प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थी भी पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा दे पाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों को पटवारी-लेखपाल भर्ती की परीक्षा की अनुमति देने के निर्देश दिए।

सीएम ने ये निर्देश बेरोजगार संघ और पीसीएस मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी संघ के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर दिए हैं।

युवाओं को लगातार रोजगार देने के लिए जल्द और विज्ञप्तियां निकाली जाएंगी- सीएम धामी

सीएम धामी का कहना है कि भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए राज्य में नकल विरोधी अध्यादेश लागू किया जा चुका है। भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाई जा रहा है। प्रदेश के युवाओं को लगातार रोजगार के अवसर मिले, इसके लिए खाली पदों पर जल्द और विज्ञप्तियां निकाली जाएंगी। आगामी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया जा चुका है।

The post सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा आज, चप्पे- चप्पे पर है पुलिस की नजर first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top