भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट की शुरुआत एक मार्च से होगी। इस बीच विराट कोहली एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। विराट तीसरे टेस्ट में एक कैच पकड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 कैच पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाडी बन जाएंगे।
विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के साथ अपनी फील्डिंग के लिए भी जाने जाते है। विराट एक अच्छे फील्डर है और उन्होंने क्रिकेट मैचों में मुश्किल से मुश्किल कैच पकड़े है। अब तक विराट अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में 299 कैच पकड़ चुके है। विराट को तीसरे टेस्ट में महज एक कैच पकड़ना है। इससे वह अंतरास्ट्रीय मैचों में 300 कैच का आंकड़ा छू लेंगे। विराट ने अब तक 492 मैच खेले है और 299 कैच पकड़े है।
कोच द्रविड़ की बराबरी के करीब पहुंचे कोहली
राहुल द्रविड़ बल्ले से अपना जादू तो बिखेरते ही थे पर वह एक अच्छे फील्डर भी माने जाते थे। उन्होंने अपने क्रिकेट के इतिहास में 509 मैच खेलकर 334 कैच पकड़ें। राहुल द्रविड़ 300 कैचों का आकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बने हैं। अगर विराट इंदौर में होने जा रहे तीसरे टेस्ट में एक कैच लपक लेते है तो, राहुल द्रविड़ के साथ उनका भी इस रिकॉर्ड में नाम जुड़ जाएगा। विराट 300 कैचों का आकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा देंगे।
300 से ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाडी
अंतराष्ट्रीय स्टार पर अब तक केवल छह खिलाड़यों ने 300 से ज्यादा कैच पकडे हैं। जिसमें सबसे ऊपर श्रीलंका के महेला जयवर्धने का नाम है। जयवर्धने ने अपने क्रिकेट करियर में 652 मैचों में 440 कैच पकडे हैं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी थॉमस पॉन्टिंग है। उन्होंने 560 मैचों में टीम के लिए 364 कैच पकडे है। तीसरे स्थान पर रॉस टेलर हैं। जिन्होंने 450 मैचों में 351 कैच लपके है। जैक्स कैलिस ने 334 कैच पकडे हैं तो पांचवे स्थान पर भारत के राहुल द्रविड़ का नाम है। राहुल ने 334 कैच पकड़े है। स्टीफन फ्लेमिंग 306 कैच पकड़कर इस सूची में लास्ट है।
सीरीज में 2 -0 की बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रहीं है। जिसमें से अब तक दो टेस्ट खेले जा चुके है। भारत ने दोनों ही टेस्ट जीतकर इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहला टेस्ट भारत 132 रन और पारी से जीता था। जबकि दूसरा टेस्ट छह विकेट से भारत ने जीता था। विराट कोहली ने अब तक हुए टेस्ट मैचों में कुछ खास रन टीम के लिए नहीं जोड़ें। तीसरे टेस्ट में उम्मीद की जा रहीं है की विराट शानदार फील्डिंग करके 300 कैच का आकड़ा पार करने वाली सूचि में अपना नाम जरूर दर्ज करवा पाएंगे।
0 comments:
Post a Comment