elevated road project in dehradun
concept pic

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम तेजी चल रहा है। एक्सप्रेस वे का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। दिसंबर से एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ेंगे। एक्सप्रेस वे के तैयार होने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी महज दो से ढाई घण्टे की रह जाएगी।

पूरा हुआ दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का 40 फीसदी तक काम

देहरादून को दिल्ली से जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे का काम 40 फीसदी तक पूरा हो गया है। जनवरी तक इसका काम 35 % तक पूरा होने करने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि टारगेट से अधिक जाकर 40 फीसदी तक का काम पूरा हो गया है। NHAI यानी नेशनल अथॉरटी ऑफ इंडिया ने एक्सप्रेसवे को दो चरणों में खोलने का समय भी निर्धारित भी कर लिया है। एक्सप्रेसवे के खुलने से अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर होते हुए बागपत खेकड़ा तक जाने में सुविधा होगी।

NHAI अधिकारियों का कहना है कि पिलर खड़े करने का लगभग 70 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। बाकी बचा काम मार्च से अप्रैल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही पिलर के ऊपर स्पैन रखने का काम भी तेजी से चल रहा है। एक्सप्रेसवे को बना रही निर्माण एजेसियों को लक्ष्य दिया गया है कि सबसे पहले रोड के एलिवेटड हिस्से को पूरा किया जाए। जिससे एक्सप्रेसवे के हिस्से को पूरा बना कर यातायात को खोल दिया जाए।

यमुनापार और लोनी के जाम से मिलेगी राहत

इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने से दिल्ली में यमुनापार और लोनी का जाम नहीं झेलना पड़ेगा। अब तक दिल्ली जाने के लिए अगर दिल्ली-सहारनपुर मार्ग से जाने में 6 से 7 घण्टे लगते थे। वहीं अगर दिल्ली-मेरठ मार्ग से जाने में 5 घण्टे लगते थे। वहीं इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने से दिल्ली केवल ढाई घण्टे में ही पहुंचा जा सकेगा।

The post तेजी से चल रहा है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का काम, इस महीने से दौड़ेंगे वाहन first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top