तीर्थनगरी ऋषिकेश में जंगली जानवरों की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। मामला नीलकंठ मोटर मार्ग पर पटना वाटरफॉल के पास का है। हाथी ने एक अज्ञात युवक को पटक- पटक कर मौत के घाट उतार दिया। हाथी का गुस्सा वही नहीं थमा, इसके बाद हाथी ने झोपड़ी में बनी एक दुकान और कार को भी क्षतिग्रस्त किया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने नीलकंठ मार्ग पर यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने पटना वाटरफॉल के पास हाथी के एक युवक को मारने की सूचना दी। कई लोगों ने आसपास हाथी को घूमते हुए भी देखा। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवक की उम्र 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। पहचान संबंधी कोई दस्तावेज ना मिलने से युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। हाथी के हमले की आशंका के चलते नीलकंठ मोटर मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है। युवक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
The post ऋषिकेश में हाथी ने युवक को उतारा मौत के घाट, नहीं हो पाई शिनाख्त first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment