
बीबीसी के दिल्ली और मुम्बई दफ्तर पर मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीबीसी के दफ्तर को सील कर सभी कर्मचारियों के फोन भी जब्त कर लिए हैं। बीबीसी के लंदन हेडक्वार्टर को भी विभाग द्वारा छापेमारी की सूचना दे दी गई है।
बीबीसी दफ्तर के अंदर और बाहर जाने वालों पर रोक
बीबीसी के ठिकानों पर आयकर विभाग की यह छापेमारी वित्तीय अनियमितता के आरोप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15-20 सदस्यों वाली आयकर विभाग की टीमें बीबीसी के दफ्तर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। दफ्तर में अंदर आने और बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
किसी से नहीं हो पा रहा संपर्क
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दफ्तर के सभी कर्मचारियों को एक कमरे में ही रखा गया है. वहीं मुंबई के बीबीसी दफ्तर में किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. दावा किया जा रहा है कि विभाग के अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बैकअप लेंगे और फिर इसे वहां के लोगों को वापस लौटा देंगे. सूत्रों का दावा है कि आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ शुरू किया है.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा
बीबीसी पर छापेमारी की खबर से कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पहले उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया और अब आयकर विभाग ने बीबीसी पर छापा मारा है। यह अघोषित तौर पर आपातकाल है’।
0 comments:
Post a Comment