यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 2020-21 स्नातक स्तरीय भर्ती घोटाले में अभी तक 44 आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। आरोपित की पहचान रूपेंद्र जयसवाल के रूप में हुई है।

संपत्ति जब्त की होगी कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार आरोपित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी के मालिक राजेश चौहान का परिचित था। बताया जा रहा है कि रूपेंद्र ने ही पेपर आउट करवाया था। आरोपित ने राजेश चौहान से पेपर लेकर नकल गिरोह के सरगना सादिक मूसा को दिया था। रूपेंद्र लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी रूपेंद्र जयसवाल पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।बताया जा रहा है की आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर लगा कर उसकी संपत्ति जब्त करने के लिए कार्यवाही की जाएगी।

विपक्ष ने सरकार को घेरा

बता दे एसटीएफ की टीम ने यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में अभी तक 44 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली है। वहीं दूसरी तरफ पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेरती हुई मनेजर आ रही है। बागेश्वर में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि उत्तराखंड राज्य में लोकतंत्र पटरी से उतर गया है। पेपर लीक के मामले में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। और सरकार उन पर लाठीचार्ज करवा रही हैं।सरकार सीबीआइ जांच से पीछे क्यों हट रही है। इसका मतलब सरकार पेपर लीक मामले में फंस रही है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top