उत्तराखंड में मौसम का मिजाज सोमवार को भी बदलता दिखा। पहाड़ से लेकर कुछ मैदानी क्षेत्रों में हल्के बादल छाये रहे। वहीं केदारनाथ व टिहरी जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शाम को हल्की वर्षा हुई। मंगलवार को चमोली जिले के भराड़ीसैंण में दोपहर एक बजे बाद बारिश देखने को मिली।

सोमवार को बागेश्वर जिले के लीती क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि देखने को मिली। वहीं पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में गरज के साथ बरसात और भारी ओलावृष्टि के चलते लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। वहीं जोशीमठ में भी हल्की हल्की बारिश शुरू हो गई है और ऊंचाई वाले इलाकों में हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, बदरीनाथ की चोटियों पर बर्फबारी हुई।

इन पांच जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। राजधानी देहरादून में भी बादल छाए रहने की आशंका है। वहीं कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है जिसकी वजह से इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top