दिल्ली के लोगों को होली से पहले ही एक और महंगाई का झटका लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बढ़कर अब 1,103 रुपये हो गई है। 

होली से पहले लगा महंगाई का झटका

दिल्ली के लोगों को होली से पहले ही महंगाई का झटका लगा है। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बढ़कर अब 1,103 रुपये हो गई है। 

कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में इतनी हुई बढ़ोतरी

जबकि कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद अब 9 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये हो गई है। 

सोई गैस के दाम पांच सालों में 45 फीसदी बढ़े

 एलपीजी के दाम पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़े हैं। पिछले पांच सालों में एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 45 फीसदी की बढ़त हुई है। एक अप्रैल 2017 से छह जुलाई 2022 के बीच एलपीजी की कीमतों में 58 बार बदलाव हुआ है।

आपको बता दें कि एलपीजी सिलिंडर की कीमत अप्रैल 2017 में 723 रुपये थी। जो कि जुलाई 2022 तक 45 प्रतिशत बढ़कर 1,053 रुपये हो गई थी।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top