प्रदेश में जल्द ही एएनएम भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। प्रदेश में लंबे समय से रूकी 824 पदों पर एएनएम की भर्ती का मामला अब सुलझ गया है। हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई होने के बाद इस भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

824 पदों पर एएनएम भर्ती का रास्ता हुआ साफ

काफी समय से रूकी 824 पदों पर एएनएम भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। ये मामला कुछ विवादों के चलते हाईकोर्ट पहुंच गया था। लेकिन अब हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद इस भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने सरकार को भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं।

वेरिफिकेशन से पहले ही हाईकोर्ट पहुंच गया था मामला

इस भर्ती के बाद राज्य के तमाम अस्पतालों में एएनम की भर्ती जल्दी पूरी हो सकेगी। आपको बता दें कि चिकित्सा चयन आयोग द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद अब जनपदों के सीएमओ के द्वारा अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन किया जाना था। जिसके बाद मेरिट के अनुसार अस्पतालों में अभ्यर्थियों की नियुक्ति दी जानी थी। लेकिन उससे पहले ही मामला हाईकोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया था।

हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में सुनाया फैसला

इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया। जिसके बाद राज्य सरकार एएनएम भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू कर पाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक याचिकाकर्ता हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top