हरिद्वार जिले के रुड़की से एक मामला सामने आ रहा है जहाँ पत्नी ने रोटी मांगने पर पति की पिटाई कर दी। मामला आइआरआइ कॉलोनी का है। मामला इतना बड़ गया की पति को कोतवाली में जाकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करनी पड़ी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
रोटी मांगने पर हुआ विवाद
पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला कोतवाली पहुंच गया। आइआरआइ कालोनी निवासी एक युवक मजदूरी करता था। मजदूरी करके युवक घर आया। युवक ने घर आकर अपनी पत्नी से खाना देने के लिए कहा। लेकिन पत्नी ने कुछ देर रुकने को कहा। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
रोटी मांगने पर पत्नी ने की डंडे से पिटाई
आरोप है कि पत्नी ने इसके बाद पति की डंडे से पिटाई कर दी। साथ ही, उसके कपड़े भी फाड़ दिए। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कराया।
0 comments:
Post a Comment