नए वित्तीय वर्ष के लिए बजट बनाने में सरकार जुटी हुई है। इसके लिए आम लोगों से भी सुझाव मांगे गए थे। सरकार इस बार के बजट में लोगों के सुझावों को शामिल करना चाहती है। इसके लिए पांच मार्च को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में लोगों के हितों का बजट बनाने के लिए बजट पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

लोगों के हितों का बजट बनाने के लिए आज होगा संवाद

सरकार इस बार के बजट में आम लोगों के सुझावों को शामिल करना चाहती है। इसके लिए सरकार ने लोगों से सुझाव भी मांगे थे। इसके लिए आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में बजट पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोगों के हितों का बजट बनाने पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में किसानों, व्यापारियों, जन प्रतिनिधियों और अन्य हित धारकों से भी चर्चा की जाएगी।

सीएम धामी और वित्त मंत्री की उपस्थिति में होगा संवाद

 बजट पर संवाद कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल की उपस्थिति में होगी। सरकार वर्ष 2023-24 का बजट तैयार करने से पहले प्रदेश पिछले वर्ष की तरह ही बजट पर संवाद की पहल करने जा रही है।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से जनता के सुझाव आमंत्रित किए जाने तथा जन सहभागिता को और सशक्त बनाने के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

पिछले वर्ष की गई थी सीएम धामी की पहल पर की गई थी कार्यक्रम की शुरूआत

पिछले साल इस कार्यक्रम की शुरूआत सीएम धामी की पहल पर की गई थी। धामी सरकार का प्रयास है कि राज्य सरकार बजट तैयार करने से पहले हितधारकों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों, किसानों से सुझाव लिया जाए। जिसके बाद प्रयास है लोगों के हितों का बजट बनाया जा सके। इसके लिए पहले जिलेवार संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top