एक्टर सुष्मिता सेन आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी जीवन के पल अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं आज सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैंस को खबर दी कि उन्हें कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था। उन्होंने पोस्ट साझा कर अपने पिता सुबेर सेन के बारे में लिखा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की उनको दिल का दौरा पड़ा था।
अपने पिता की फोटो पोस्ट कर बातों को किया याद
सुष्मिता सेन सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्टर ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा ” अपने दिल को खुश और साहसी रखें और जब आपको इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होगी तो यह आपके साथ हमेशा खड़ा होगा ” मेरे पिता के बुद्धिमान शब्द। इस पोस्ट को साझा कर सुष्मिता सेन ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था।
पोस्ट कर दिल का दौरा पढ़ने की दी जानकारी
सुष्मिता ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखती है “मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। मेरी एंजियोप्लास्टी (angiopalsty ) की गयी। स्टेंट लगा हुआ है और सबसे महत्वपूर्ण बात मेरे हृदय रोग विशेषज्ञ ने पुष्टि की की मेरा दिल बहुत बड़ा है। क्योंकि मैंने दिल का दौरा पड़ने पर भी हिम्मत नहीं हारी।
लोगों को तहे दिल से दिया शुक्रिया
इसके साथ ही अपनी पोस्ट में सुष्मिता ने लोगों को उनके समय और प्यार के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा की उन्हें बहुत से लोगों को शुक्रिया कहना है। वो मैं दूसरे पोस्ट में करूंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पोस्ट सिर्फ मेरे शुभ चिंतको और प्रियजनों को खुशखबरी से अगवत करने के लिए है। अब सब ठीक है और आने वाले समय के लिए मैं तैयार हूँ। मैं आप सब से बहुत प्यार करती हूँ।
0 comments:
Post a Comment