मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। गुरुवार तड़के उनका निधन हो गया। जिसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं।।

खत्म हुआ सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता को बीती रात सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने ड्राईवर के अस्पताल ले जाने को कहा। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी मौत हार्ट अटैक से होने पर शक जताया था। जिसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अब सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम खत्म हो गया है।

अभिनेता के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान

सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम खत्म हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक रिपोर्ट में अभिनेता सतीश कौशिक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मृत्यु का कारण बताया जा रहा है।

खत्म हुआ सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा




0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top