राजधानी दून में झंडाजी मेले को लेकर रविवार को शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। झंडाजी मेले के चलते सहारनपुर चौक से दरबार साहिब तक का रास्ता जीरो जोन रहेगा। इस इलाके में किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी।
झंडाजी मेले के लिए रविवार को शहर के कई रूट रहेंगे डायवर्ट
रविवार को रजधानी दून के प्रसिद्ध मेले झंडेजी के मेले को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है। मेला कल यानी 12 मार्च से शुरू होगा। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले के चलते रविवार को शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। इसके लिए सहारनपुर चौक से दरबार साहिब तक का रास्ता जीरो जोन रहेगा। इस तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी।
यातायात पुलिस ने वाहनों के लिए पार्किंग की निर्धारित
यातायात पुलिस ने वाहनों के लिए चार बड़ी पार्किंग भी निर्धारित की हैं। इसके लिए बांबे बाग, झंडा ग्राउंड पार्किंग, विराट पार्किंग और हिंदू नेशनल स्कूल पार्किंग को निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए भी रूट अलग से तय किए गए हैं।
ये रहेगा रूट डायवर्जन प्लान
झंडे जी के मेले के चलते वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। शहर के लिए रूट डायवर्जन प्लान ये रहेगा।
- कांवली रोड गुरुराम राय स्कूल रोड से भी किसी भी प्रकार का वाहन दरबार साहिब की ओर नहीं जाएगा।
- झंडा आरोहण के समय बैंड बाजार की ओर से दरबार साहिब की ओर कोई वाहन नहीं आ पाएगा। यह मार्ग जीरो जोन रहेगा।
- बिंदाल से तिलक मार्ग की ओर और यहां से तालाब की ओर चार पहिया वाहन नहीं चल सकेंगे। जबकि दो पहिया वाहन जा पाएंगें।
- सहारनपुर चौक से दरबार साहिब की ओर किसी भी प्रकार का वाहन (दो पहिया या चार पहिया) नहीं आ सकेगा।
- पीपलमंडी चौक से हनुमान चौक होते हुए किसी भी वाहन को सहारनपुर चौक नहीं भेजा जाएगा।
- झंडा आरोहण के समय सहारनपुर चौक, गऊघाट तिराहा, दर्शनीगेट, मोची गली, तालाब के चारों ओर, भंडारी चौक पर बैरियर लगाकर वाहन नहीं भेजे जाएंगे। यह मार्ग भी जीरो जोन रहेगा।
- मातावाला बाग से सभी संगतों के वाहनों को भंडारी बाग बांबे बाग पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment