देहरादून के सहसपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एक महिला अपने दो बेटों समेत घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पहली नजर में जहर खाने से तीनों की मौत होना मान रही है।

घटना जस्सोवाला गांव की देर रात की है। महिला का पति इंद्रपाल सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करता है। वह रोज की तरह बीते सोमवार को भी काम पर गया था। रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उसने उसने आनन-फानन में दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी और अंदर गया। अंदर का दृश्य देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

पत्नी सरोजा (32) बेटा अंश पाल (12) और शिवापाल (8) एक कमरे में बेसुध स्थिति में पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी दलीप सिंह कुवंर ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटनास्थल पर खाना भी रखा हुआ था और उल्टियां भी की गई थीं। पहली नजर में मौत जहर खाने से हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे मामले को लेकर इंद्रपाल से पूछताछ की जा रही है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top