सलमान खान का अहंकार रावण से भी बड़ा है, उसे मारना ही मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है… यह शब्द है लॉरेंस बिश्नोई के… जी हां… लॉरेंस ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया की वह पांच साल से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को मारना चाहता है। लॉरेंस ने कहा यह उसके जीवन का एक मात्र लक्ष्य है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद सुर्ख़ियों में आया था। अब एक बार फिर से वह चर्चा का विषय बन चुका है। बता दें की लॉरेंस इस वक्त सलाखों के पीछे है। वह पंजाब की जेल में बंद है। जेल से ही एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने बहुत सी बातों का खुलासा किया। साथ ही उसने सलमान खान को एक बार फिर धमकी दे डाली।
पिछले पांच साल से बदले की फ़िराक में है लॉरेंस
इंटरव्यू के दौरान जब लॉरेंस से सलमान से जुड़ा सवाल किया तो इस पर उसने कहा अगर मेरे बस में होता तो मैं सलमान को चार-पांच साल पहले ही मार देता। लेकिन वह मेरे हाथों अब तक मरा नहीं है। लॉरेंस ने खुलासा किया की वह साल 2018 में ही सलमान को मारने के लिए पूरी प्लानिंग कर चुका था।
माफी मांग ले तो माफ कर दूंगा
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने आगे कहा की अगर सलमान माफ़ी मांग ले तो वह उन्हें माफ कर देगा और बात वही खत्म हो जाएगी। लॉरेंस ने कहा की अभिनेता को बीकानेर में हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी होगी। अगर अभिनेता ने ऐसा नहीं किया तो वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
सलमान को मारना एकमात्र लक्ष्य
इंटरव्यू में लॉरेंस ने आगे कहा की सलमान खान का अहंकार रावण से भी बड़ा है। वह कोई गुंडा नहीं है। लेकिन सलमान खान को मारकर वह गुंडा बनने के लिए भी तैयार है। जैसे ही उनकी सुरक्षा हटी मैं अभिनेता को मार दूंगा। उसने बताया की उसके जीवन का एक ही मकसद है बॉलीवुड के भाईजान को मारना। अगर वह माफ़ी मांग लेते है तो बात वहीं खत्म हो जाएगी।
इससे पहले चिट्ठी देकर दी थी धमकी
साल 1998 में सलमान काला हिरण मारने के केस में फंसे है। जिसका अभी भी केस चल रहा है। काले हिरण को मारने के बदले को लेकर ही साल 2018 में सलमान खान को लॉरेंस ने पहली बार जान से मारने की धमकी थी। सिद्दू मूसेवाला के मर्डर के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के लिए चिट्ठी भेजी थी। वह चिट्ठी सलमान के पिता सलीम को मिली थी। उसमें लिखा था सलमान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला की तरह होगा।
0 comments:
Post a Comment