चारधाम यात्रा के लिए कुछ ही समय शेष है। इसे लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक यात्रा को सुगम बनाने के लिए अपने अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने चारधाम यात्रा में तैनात डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता का ऐलान किया है।

यात्रा में तैनात डॉक्टरों को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता

बता दें अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा कि चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थय सुविधा देने के लिए केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। मंत्री ने कहा यात्रा में देश और दुनिया से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आए श्रद्धालुओं को किसी तरह कि दिक्कत परेशानी नहीं होनी चाहिए। यात्रा के दौरान तैनात डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता देने की योजना है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top