उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के आज शाम तक दस्तक देने की उम्मीद है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। इस दौरान कई जिलों में बारिश के साथ साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।
गरज के साथ हल्की बारिश के आसार
कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ धूप खिली रह सकती है। पिछले कई दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के कारण वर्षा नहीं हो रही है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है।
रविवार शाम से करवट बदल सकता है मौसम
देहरादून समेत अधिकतर मैदानी क्षेत्रों में पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सुबह कुछ क्षेत्रों में अब भी हल्की ठंड है, लेकिन रात को उमस महसूस की जाने लगी है। हालांकि, मौसम अगले कुछ दिन करवट बदल सकता है।
रविवार शाम तक उत्तराखंड में सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार शाम तक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो सकता है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा के आसार हैं। सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।
0 comments:
Post a Comment