हल्द्वानी से हौरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। जहां पर छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये खबर सुनकर बड़े भाई को हार्टअटैक आ गया। घर में एक साथ दो मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है।
छोटे भाई की मौत की खबर सुन बड़े भाई को आया हार्ट अटैक
हल्द्वानी के राजेंद्र नगर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। यहां छोटे भाई की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर जब बड़े भाई ने सुनी तो बड़े भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद बड़े भाई को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने उस मृत घोषित कर दिया।
दो भाइयों की मौत से परिवार में छाया मातम
दो भाइयों की मौत से परिवार में मातम छा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक घर में क्लेश के कारण छोटा भाई परेशान था। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। जिसकी खबर बड़े भाई तक पहुंची तो उन्हें सदमा लग गया। छोटे भाई की मौत के सदमे को बड़ा भाई सहन नहीं कर पाया।
जिस वक्त बड़े भाई को इस बात की खबर मिली तो वह फरीदपुर से हल्द्वानी लौट रहा था। दोनों भाईयों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।
0 comments:
Post a Comment