ऊधमसिंह नगर जनपद के जसपुर में बढ़ियोवाला में चाकू से गोदकर कारपेंटर की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसका शव गेहूं के खेत से बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक का शरीर नग्न अवस्था में पाया गया और छाती-हथेली पर चाकूओं से वार के निशान थे।

हत्या से पहले बुरी तरह प्रताड़ित करने की आशंका

पुलिस के मुताबिक युवक के गले पर किसी वस्तु से गला घोंटने के निशान भी पाए गए हैं। शरीर पर मिले घाव देखकर पुलिस ने आशंका जताई है कि उसे मारने से पहले बुरी तरह प्रताड़ित किया गया है। एसपी अभय प्रताप ने बताया कि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

नग्न अवस्था में खेत में पड़ा मिला शव

मृतक युवक की पहचान बढ़ियोवाला निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद शाकिब के रूप में हुई। शाकिब रविवार शाम से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों को किसी ने सूचना दी कि शाकिब का शव नग्न अवस्था में पास ही के गेहूं के खेत में पड़ा है। पिता और अन्य परिजन शव उठाकर घर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

फोरेंसिक टीम ने मौके में पहुंचकर सबूतों को एकत्रित किया। मृतक के पिता अनीस अहमद ने बताया कि उनके दो बेटों में से शाकिब बड़ा बेटा था जो कारपेंटर का काम करता था। उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, ऐसे में वह नहीं कह सकते कि बेटे की किसने हत्या की है।

कोतवाल पीसी दानू के मुताबिक अभी तक परिजनों ने घटना की तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top