प्रदेश में होने वाले G-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस की चिंताए बढ़ गई है। इस सम्मेलन को लेकर एक के बाद एक लोंगो को कई बार धमकियां मिल रही हैं। सीएम धामी को भी इसी मामले में धमकी भरा फोन आ चुका है। इसके बाद अब एक और कैबिनेट मंत्री को फोन पर धमकी मिली है।

सीएम धामी के बाद कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को मिली धमकी

G-20 सम्मेलन को लेकर सीएम धामी को धमकी मिलने के बाद अब कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को भी फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने खुद को खालिस्तानी समर्थक बताया है। धमकी देने वाले ने कैबिनेट मंत्री को रामनगर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में न आने की बात कही है।

एक नहीं दो बार आया कैबिनेट मंत्री को धमकी भरा फोन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के पास धमकी भरा फ़ोन आया है। सूत्रों की माने तो कैबिनेट मंत्री के पास एक नहीं बल्कि दो बार धमकी भरा फोन आया है। जिसमें उन्हें रामनगर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में ना जाने की बात कही गई है।

मंत्री ने धमकी भरा फोन आने की पुलिस में की शिकायत

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने धमकी मिलने की पुलिस को सूचना दे दी है। जिसके बाद उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है। जहां उन्होंने बताया है कि उन्हें धमकी भरा फोन आया है।

जिसमें उन्हें G-20 सम्मेलन में ना जाने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही ऐसा ना करने पर नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।





1 comments:

  1. THE UTTARAKHAND PANDOO GANDOO KHAKI KE KUTTE MADARCHOD POLICE CANNOT EVEN SAVE PUSHKAR DHAMI !

    WHAT TO DO WITH THESE CHOR MADARCHODS ? FIT TO BE RAPED,KILLED AND BEHEADED.dindooohindoo

    ReplyDelete

See More

 
Top