टेस्ट के दूसरे दिन उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को ढेर कर दिया। जिससे ऑस्ट्रेलिया 197 पर आल आउट हो गई। अभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास 88 रनों की बढ़त है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की टीम पहली पारी में केवल 109 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए। टेस्ट के दूसरे दिन यानी आज उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके जिससे ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम 197 रनों पर रोकने में कामयाब हो गई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 88 रनों की बढ़त है।
उमेश-अश्विन की जोडीं ने झटके 3 -3 विकेट
दूसरे दिन की शुरुआत कैमेरॉन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब से हुई। जहाँ दोनों के बीच 30 रनों की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब को 19 रनों में चलता किया। अश्विन के बाद बॉलिंग के लिए उमेश आए और दो विकेट भारत की झोली में ला दिए। जिसमें से एक विकेट ग्रीन का भी था। बता दे ग्रीन 21 रन बनाकर आउट हो गया। इसके बाद आश्विन और उमेश ने एक-एक विकेट और झटके जिससे ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 रनों पर ही सिमट गई।
पहले दिन में भारत 109 पर आँल आउट
शुरुआत में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 109 रन ही बनाए । जिसमें कप्तान रोहित 12 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। सुभमन गिल ने 21, पुजारा ने एक और विराट 22 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं श्रेयस अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो भरत ने 17 और अक्षर 12 रनों की पारी खेल आउट हो गए।
अश्विन की बात करे तो वो महज 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। उमेश ने 17 रनों की पारी खेलकर भारत का स्कोर 109 पर पहुंचाया। वहीं सिराज शून्य पर रन आउट का शिकार हो गए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट में 156 रन बनाकर पहले दिन का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया के चारों विकेट भारत के रविंद्र जडेजा ने चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की पहले दिन के अंत तक 47 रनों की लीड थी।
0 comments:
Post a Comment