खालिस्तान कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की खोजबीन कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी उत्तराखंड तक पहुंच गई है। एनआईए की टीम ने देहरादून से एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक यह महिला काफी समय से अमृतपाल के अभियान से जुड़ी हुआ थी।
उत्तराखंड पहुंची थी एनआईए की टीम
एनआईए की टीम ने महिला से पहले उसके घर की पूछताछ की। फिर उसे अपने साथ दिल्ली ले गई है। हालांकि महिला को उसके बाद गिरफ्तार किया गया है या टीम केवल पूछताछ के लिए महिला को अपने साथ ले गई है। इसकी जानकारी अभी उत्तराखंड पुलिस को भी नहीं है।
एक साल पुराना बताया जा रहा महिला और अमृतपाल का कनेक्शन
जानकारी के मुताबिक एनआईए की एक टीम रविवार को उत्तराखंड पहुंची थी। महिला का कनेक्शन अमृतपाल और उसके साथियों से एक साल पुराना बताया जा रहा है। महिला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थी। बता दें ये महिला अमृतपाल के अभियान को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर रही थी। इसी कारण वह एनआईए की नजरों में चढ़ गई।
बताया तो यहां तक जा रहा है कि यह महिला अमृतपाल से मिलने के लिए पंजाब भी जा चुकी है। हालांकि एनआईए की इस पूरी कार्रवाई की जानकारी अभी स्थानीय पुलिस को नहीं है।
0 comments:
Post a Comment