UKSSSC ने कनिष्ठ सहायक भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने इसके साथ ही अन्य पदों पर भर्ती का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। चुने गए सभी उम्मीदवारों के अभिलेख का सत्यापन तीन अप्रैल से प्रस्तावित किया गया है।
UKSSSC ने जारी किया कनिष्ठ सहायक भर्ती का परिणाम
शुक्रवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती और अन्य पदों पर भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। सभी चुने गए अभ्यर्थियों के अभिलेख का सत्यापन की तारीख भी बता दी गई है। उम्मीदवारों का अभिलेख सत्यापन तीन अप्रैल से प्रस्तावित है। इसके बारे में आयोग जल्द ही विस्तृत जानकारी जारी करेगा।
इन भर्तियों के परिणाम भी हुए जारी
आयोग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती के साथ ही अन्य परीक्षाओं का परिणाम भी जारी किया है। आयोग ने शुक्रवार को कनिष्ठ सहायक के साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर, अमीन, भूमि अध्याप्ति निरीक्षक, सर्वे लेखपाल का रिजल्ट जारी कर दिया है।
इसके साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रिकॉर्ड कीपर, पेशकार, टेलीफोन ऑपरेटर, टाइपिस्ट, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, कर संग्रहकर्ता, और स्वागती के पदों के भी हुई परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया।
तीन अप्रैल से शुरू होगा अभिलेख सत्यापन
मीडिया रिपोर्ट्स में आयोग से मिली सूचना के मुताबिक यह औपबंधित श्रेष्ठता सूची अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अंतिम चयन परिणाम अभिलेख सत्यापन के बाद मेरिट व वरीयता के आधार पर कुल पदों के सापेक्ष जारी किया जाएगा। इसके साथ ही तीन अप्रैल से अभिलेख सत्यापन प्रस्तावित है। अभिलेख सत्यापन को लेकर जल्द ही आयोग तिथिवार व श्रेणीवार कार्यक्रम भी जारी करेगा।
0 comments:
Post a Comment