उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी थमने के बाद अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिलने लगी है। जिससे तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी बादल मंडरा रहे हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश बर्फ़बारी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन पहाड़ों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। जबकि, निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी होने की संभावना है।
निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।
केदारनाथ मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य शुरू
मौसम में सुधार होते ही गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली से केदारनाथ तक बर्फ सफाई का काम शुरू हो गया है। यहां पैदल मार्ग पर तीन फीट से अधिक बर्फ है जिसे साफ करने में काफी दिक्कतें हो रही है। बुधवार सुबह से मजदूरों ने लिनचोली से बेस कैंप तक बर्फ साफ करने का काम शुरू किया।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लगभग 210 श्रमिक लिनचोली व केदारनाथ, दोनों तरफ से इस कार्य में जुटे हैं। बर्फबारी के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली से केदारनाथ तक गत 20 मार्च को आवाजाही बंद हो गई थी।
0 comments:
Post a Comment