प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नक़ल करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला को हर कोई जानता है। श्याम प्रधानमंत्री की मिमिक्री करके ही फेमस हुए है। वो मोदी की आवाज निकाल लेते है।

लेकिन इस बार उनको मोदी की नक़ल करना भरी पड़ गया। हाल ही में कॉमेडियन ने जयपुर के जंगल में प्रधानमंत्री की नक़ल उतारी। जिसकी वजह से वन विभाग ने कॉमेडियन को नोटिस भेजा दिया। साथ ही श्याम को 11 हज़ार रूपए का जुर्माना भी भरना पड़ा।

वन विभाग ने भेजा नोटिस

श्याम ने पीएम की नक़ल का वीडियो बनाया है। जिसमें वो जंगल में नीलगाय को खाना खिला रहे थे। कॉमेडियन का ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद राजस्थान के वन विभाग ने श्याम को नोटिस जारी कर दिया है।

खबरों के मुताबिक श्याम ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उलंघन किया है। जिसके लिए उनपर कार्यवाही की जा सकती है। कॉमेडियन को ये नोटिस क्षेत्रीय वन अधिकारी की तरफ से भेजा गया है।

11 हजार रुपए का लगा जुर्माना

वीडियो को लेकर वन विभाग ने कॉमेडियन को नोटिस जारी किया था। नीलगाय को हाथ से खाना खिलाना अपराध है। इस वजह से श्याम को 11 हज़ार रूपए का जुर्माना भरना पड़ा। साथ ही श्याम नोटिस मिलने के बाद कार्यालय में आए और अपनी गलती के लिए माफ़ी भी मांगी।

प्रधानमंत्री मोदी की नक़ल करना श्याम रंगीला को पड़ा महंगा, लगा 11 हज़ार रूपए का जुर्माना

पीएम मोदी का लुक किया कॉपी

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर कर्नाटक पहुंचे थे। जहा वो  मुदुमलाई और बांदीपुर टाइगर रिजर्व गए थे। वहा पर जाने के लिए पीएम ने एक अलग तरह का ऑउटफिट पहना हुआ था।

मोदी सिर में टोपी और आखों में चश्मा पहने नज़र आए। साथ ही उनके हाथों में दूरबीन भी थी। सोशल मीडिया पर मोदी का ये लुक काफी वायरल भी हुआ था। कॉमेडियन ने पीएम मोदी के इसी लुक को कॉपी कर वीडियो बनाया था।

श्याम ने यूट्यूब पर वीडियो किया था अपलोड

13 अप्रैल को श्याम ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में श्याम राजस्थान के झालाना लेपर्ड रिजर्व में मोदी की तरह ही सिर में टोपी और आखों में चश्मा पहने हुए थे। इसके अलावा उनके हाथों में दूरबीन भी थी। वीडियो में श्याम नीलगाय को खाना खिलाते हुए नज़र आ रहे है। उनका ये वीडियो खूब वायरल हुआ।

जीवों को खाद्य पदार्थ खिलाने की वजह से उन्हें गंभीर बीमारी हो सकती है। साथ ही ये जानलेवा भी हो सकता है। इस चीज़ को लेकर झालाना लेपर्ड रिजर्व में सूचना बोर्ड भी है। लेकिन इसके बावजूद रंगीला ने ये वीडियो बनाई।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top