गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे में धरासू बैंड के पास 21 अप्रैल तक दिन में कुछ समय के लिए यातत्यात व्यवस्था बंद रहेगी। हालांकिइस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को यातायात की अनुमति रहेगी। चारधाम यात्रा को देखते हुए हाईवे के इस हिस्से में जमा मलंबा को हटाने के लिए ये फैसला लिया गया है।

यातायात की आवाजाही बंद

जानकारी के मुताबिक अपर जिला अधिकारी तीर्थपाल सिंह ने बताया कि सिलक्यारा और गंगोत्री हाईवे पर चिन्याली के धरासू के बीच चार धाम यात्रा से पहले मलबा हटाने का निर्णय लिया गया है। इस दायरे में सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है।

सुरक्षा की दृष्टि से सड़क को बंद रखने के दिए निर्देश

कुछ दिन पहले ही सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान सड़क में मलबा और बोल्डर की चपेट में आने से कंपनी के साइट इंचार्ज की मौत हो गई थी। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हाईवे से मलबा हटाने व चौड़ीकरण कार्य को चारधाम यात्रा से पहले पूरा करने के और सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान यात्रा को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

ये होगा यातायात खुले रहने का समय

अगर आप भी यहां से गुजरने वाले हैं तो आवाजाही खुले रहने का समय देख कर ही घर से निकले। दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक, शाम पांच बजे से 10 बजे तक, सुबह छह बजे से 10 बजे तक इस बीच यातायात खुला रहेगा।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top