कुछ दिनों पहले ही अमेठी के मो. आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर छा गई । उसके बाद उनके बिछड़ने के गम को भी कई लोग नहीं भूले हैं । सारस चिड़ियाघर के वन्य जीव अस्पताल में रह रहा है । जहां आज वो 27 दिन बाद अपने दोस्त आरिफ से मिला तो इतना खुश दिखाई दिया कि उसने पंख खोलकर अपने दोस्त आरिफ का स्वागत किया।
10 मिनट तक दोस्त सारस के पास रुका आरिफ
क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद आरिफ को सारस से मिलने की इजाजत मिली है। सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने आरिफ को सारस से मिलने की अनुमति दी। आरिफ 10 मिनट तक दोस्त सारस के पास रुका। इस दौरान दूर से ही आरिफ और सारस ने एक दूसरे से मुलाकात की और प्यार जताया । सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रशासनिक अधिकारियों से सारस को पक्षी विहार में छोड़ने की मांग रखी। यहां पर रेंजर नवेद इकराम, महेश तिवारी, डिप्टी रेंजर दिलीप गुप्ता, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. नितेश कटियार, डॉ. मोहम्मद नासिर मौजूद रहे। आरिफ सारश को जल्दी फिर मिलने आउंगा कहकर वहां से चला गया । लेकिन इस 10 मिनट की मुलाकात में सारस काफी खुश नजर आया और बार बार पिंजरे में अपने पंख फैलाकर आरिफ को प्यार जताता रहा ।
ऐसे हुई थी आरिफ और सारस की दोस्ती
अगस्त 2022 में अमेठी के जामो ब्लॉक निवासी आरिफ और सारस की दोस्ती की शूरूआत हुई । आरिफ को सारस खेत में जख्मी हालत में मिला था। उसके दाहिने पैर पर चोट लगने से खून निकल रहा था। आरिफ ने उसके पैर पर दवा लगाकर पट्टी बांधी और उसके बाद सारस को खेत पर किनारे लिटा दिया और लगातार उसकी देखरेख करते रहे। धीरे- धीरे सारस आरिफ के घर पर ही रहने लगा। वो अपने झुंड में कभी वापस नहीं गया । कभी- कभी अपने दोस्तों से मिलने सारस खेत में जरूर चला जाता था लेकिन शाम होने पर वापस अपने दोस्त आरिफ के घर लौट आता । धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती मिसाल बन गई।
0 comments:
Post a Comment