उत्तराखंड सरकार इस बार चारधाम यात्रा में टेंट कालोनी बनाकर पांच हजार बेड की व्यवस्था की योजना बना रही है ताकि यात्रियों को रहने की सुविधा मिल सके और कोई परेशानी न आए ।

स्थानीय लोगों ने दी अपनी जमीन पर टेंट लगाने की अनुमति

स्थानीय लोगों को अपनी निजी भूमि में टेंट कॉलोनी बनाने के लिए भी अनुमति दी है। इसके साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम व अन्य संस्थाओं से भी टेंट कॉलोनी बनाने को कहा गया है। वहीं, केदारनाथ धाम में भी पांच हजार बेड क्षमता की टेंट कॉलोनी बनाई जाएगी। इसी के साथ चारधाम यात्रा में गुप्तकाशी से लेकर केदारनाथ धाम तक जगह-जगह दुकानों में प्लास्टिक की बोतलें व रैपर वापस लिए जाएंगे। हर बोतल व रैपर पर एक क्यू आर कोड लगाया जाएगा। इन्हें दुकानों पर वापस करने में 10 रुपये प्रति बार कोड दिए जाएंगे। यात्रा प्रशासन का लक्ष्य 10 लाख बोतलों व रैपर को वापस लेने का है। अन्य धामों में भी यही व्यवस्था रहेगी।

होटल व ढाबों को रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य

चारधाम यात्रा में इस बार कोई भी ढाबा या रेस्त्रां अपनी मनमानी कीमतों पर खाद्य पदार्थ नहीं बेचेगा । इसके लिए यात्रा मार्ग पर पडऩे वाले सभी होटल व ढाबों को रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य होगा। वे तय मूल्य से अधिक पर सामान नहीं बचेंगे। इस पर नजर रखने के लिए एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व में टीमें बनाई जाएंगी जो खाद्य पदार्थों पर नजर रखने के साथ ही मनमाने रेट पर लगाम कसेंगी । इसी के साथ यह टीम यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनकी समस्या का समाधान करेगी ।

शौचालय के साथ बनेंगे स्नानकक्ष

यात्रा मार्ग पर जगह-जगह मोबाइल शौचालय के साथ ही 20-20 सीट वाले 10 बड़े शौचालय भी बनाए जा रहे हैं। इनमें स्नानकक्ष भी बनाए जाएंगे। केदारनाथ धाम व हेमकुंड साहिब में भी शौचालय बनाए जा रहे हैं।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top